रायपुर
सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ
12-Jul-2025 7:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 जुलाई। जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सप्रे वार्ड के महादेवघाट रायपुरा में नागरिकों और दुकानदारों के मध्य स्वच्छता जनजागरण अभियान चलाया। इलाके के सभी दुकानदारों से अपनी दुकानों में हरे में गीला, नीले में सूखा और काले रंग के डस्टबिन में पृथक करके रखकर उसे निष्पादित करने सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने जागरूक किया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे