रायपुर
खेत से सोलर पैनल और जिला अस्पताल से बाइक चोरी
02-Jul-2025 6:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 जुलाई। खेत से सोलर पैनल और जिला अस्पताल परिसर से बाइक चोरी कर ली गई। पुलिस के अनुसार जिला अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर के बेसमेंट से द्रोपदी तांडी की प्लेजर बाइक सीजी 04-डी?ई 4298 अज्ञात चोर ले भागे। यह चोरी 22जून दोपहर को की गई। उधर मंदिर हसौद के भर्री खार में दुष्यंत चंद्राकर के खेत में लगा सोलर पैनल और उसका केबल वायर चोरी कर लिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे