रायपुर

मौदहापारा में फिर चाकूबाजी, घायल के पेट की आंतें बाहर निकाला आरोपियों ने
29-Jun-2025 5:38 PM
 मौदहापारा में फिर चाकूबाजी, घायल के पेट की आंतें बाहर निकाला आरोपियों ने

हमलावर रक्सेल, रात्रे गिरोह के लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जून। शनिवार को फिर राजधानी में चाकू बाजी हो गई । राह चलते आदमी से बहस के दौरान उस पर जानलेवा हमला किया गया।

मौदहापारा थाना क्षेत्र में कल देर रात लगभग 11 बजे के आसपास चाकू मारी गई।इसमें एहसान नाम के व्यक्ति को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया। जानकारी के अनुसार अभय रक्सेल, अंकुश रात्रे और उनके कुछ साथियों ने मिलकर युवक पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में उसकी पेट की आंतें बाहर आ गई ।घटना के बाद दोनों आरोपी साथियों सहित मौके से फरार है।अंकुश रात्रे हिस्ट्रीशीटर मुस्कान रात्रे भाई का है। मुस्कान रात्रे भी कबीर नगर इलाके में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने के बाद से है फरार चल रही है। अंकुश रात्रे,अभय , नशीले टेबलेट एवं अवैध रूप से गांजा शराब गोली बेचने का काम करते हैं। ये दोनों आरोपी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुके है।

इधर बूढ़ापारा स्थित महिला समृद्धि बाजार में दुकानदार जावेंद्र कुमार राउत के साथ राजकुमार गुप्ता व साथियों ने गाली-गलौच कर हाथ मुक्के और डंडे से मारपीट की। दरअसल राजकुमार व साथी ने अपनी कार जावेंद्र की दुकान के सामने खड़ी की थी। इससे उसकी ग्राहकी प्रभावित हो रही थी। जावेंंद्र ने आपत्ति की तो दोनों ने मारपीट की। टिकरापारा के ताजनगर में घरेलू  विवाद पर शेख अकबर ने मुन्नी बाई और उसकी बेटी के साथ गाली-गलौच हाथापाई की। माना कैंप के बनरसी रोड पर  पुरानी रंजिश पर विश्वजीत सरकार और राजेश साहू ने एक दूसरे से गाली-गलौच हाथापाई की।और काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई।

बनरसी स्थित श्री राम नगर में जमीन विवाद पर अज्ञात युवकों ने शुभम आचार्य के भूखंड पर लगे फेंसिंग तार खंभे तोड़ डाले। इसमें शुभम को डेढ़ लाख रुपए का नुक़सान हुआ। पुलिस ने ये सभी मामले धारा 296,115-2,351-2,324-4,3-5 का अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट