रायपुर

फार्म हाउस से पंप-वायर, सिलेंडर, सूने घर से जेवर नगदी और गार्डन से एक्टिवा चोरी
29-Jun-2025 5:37 PM
फार्म हाउस से पंप-वायर, सिलेंडर, सूने घर से जेवर नगदी और गार्डन से एक्टिवा चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जून। फार्म हाउस से पंप वायर, सिलेंडर , सूने घर से जेवर नगदी और गार्डन के सामने से एक्टिवा चोरी कर ली गई।

माना इलाके के टेमरी निवासी नीलिमा पांडे के सूने मकान में परसों रात सेंधमारी हो गई। चोर भीतर कमरे में रखी आलमारी से 60 हजार के जेवर, 10 हजार नगद ले भागे। इसी तरह से अभनपुर के खोपरा में ममता जैन के घर का ताला तोडक़र भीतर से चोर 50हजार के जेवर नगद चोरी कर ली गई।

आरंग के शक्ति नाला फार्म हाउस से परसों शाम चोर कुएं में लगे सबमर्सिबल पंप 620 फीट केबल वायर, चौकीदार के कमरे से एलपीजी सिलेंडर,आयरन प्रेस, गुल्लक में जमा 3000रूपए कुल 60 हजार के उक्त सामान ले भागे।

इधर गंगा नगर अमलीडीह निवासी माया यादव की एक्टिवा सीजी 04-एलजे 8240 कलेक्टोरेट गार्डन के पास से चोरी कर ली गई। पुलिस ने सभी मामले धारा 303-2,331-4,305-ए के  तहत दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट