रायपुर
77 एसआई, एएसआई के तबादले
29-Jun-2025 5:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 जून। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बीते छह माह में दूसरी बार राजधानी की पुलिसिंग में बड़ा बदलाव किया है। पिछले दिनों 375 से अधिक कांस्टेबलरी के स्थानांतरण के बाद एसएसपी ने कल रात 15 सब इंस्पेटर और 52 असिस्टेंट सब इंस्पेटर इधर से उधर किए हैं जारी लिस्ट में इस वर्ग के कुल 77 के नाम शामिल है। ये सभी पिछले कई वर्षों से एक ही थाने में जमे हुए थे। इस फेरबदल में 8 एएसआई लाइन भेजे गए गए हैं, वहीं कोतवाली के तीन चर्चित एएसआई के थाने बदले गए हैं। सर्वाधिक पांच टिकरापारा से, खमतराई और पुरानी बस्ती से तीन-तीन बदले गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे