रायपुर

15.300 लीटर देशी शराब के साथ टमाटर गिरफ्तार
28-Jun-2025 5:36 PM
 15.300  लीटर देशी शराब के साथ टमाटर गिरफ्तार

रायपुर, 28 जून। खमतराई के पाटीदार भवन के पीछे गंगानगर रोड़ पर अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम संजू साहू उर्फ टमाटर 19 साई राम चौक चौक गोवर्धन नगर खमतराई बताया। उसके पास रखी एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में  85 पौव्वा (कुल 15लीटर) देशी मसाला शराब कीमत 8500/- रू एवं बिक्री रकम 480 /- रू. को जप्त किया गय। उसे  धारा-34(2) आबकारी एक्ट मे  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।वह पहले भी  अवैध शराब बिकी, मारपीट, छेडख़ानी के प्रकरण में  जेल जा चुका है।


अन्य पोस्ट