रायपुर

तांत्रिक केके श्रीवास्तव गिरफ्तार कर, 1 तक रिमांड पर
28-Jun-2025 5:30 PM
तांत्रिक केके श्रीवास्तव गिरफ्तार कर, 1 तक रिमांड पर

रायपुर, 28 जून। बिलासपुर के तांत्रिक केके श्रीवास्तव गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर पुलिस ने की आरोपी की फॉर्मल गिरफ्तारी। टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ी की ठगी की स्नढ्ढक्र में पुलिस को तलाश थी ।पिछले दिनों श्वह्रङ्ख की टीम ने भोपाल के एक निजी होटल में हिरासत में लिया था ।पुलिस ने कोर्ट में पेशकर 01 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया।पूछताछ के लिए स्ढ्ढञ्ज का गठन किया था। तेलीबांधा थाना पुलिस ने पुलिस रिमांड पर लिया।


अन्य पोस्ट