रायपुर
वृद्धों के साथ गीत संगीत हाई टी
24-Jun-2025 7:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जून। सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने रविवार को कचना आश्रम में वृद्ध जनों के साथ खुशियां बांटी। गीत संगीत के बीच हाई टी का भी आयोजन किया। बुजुर्गों ने अपने जीवन के अनुभव बांटे। कार्यक्रम में अध्यक्ष सी नागेश्वर राव, पदाधिकारी एम गणेश, श्रीमती बी अनीता राव, श्रीमति सी श्रीलक्ष्मी, के माणिक्यम, दीपिका वैष्णव, भीमाराव, बी एस नटराज, श्रीकांत वैष्णव, संजय कुमार साहू, सुलेखा साहू, विद्या लक्ष्मी, चंदा सिन्हा, जया, एम सुभद्रा, आशा, रवि भट, भवानी शंकर, जी निर्मला, दुर्गा मित्रा, और अन्य सदस्य शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे