रायपुर

बिलासपुर- काचेगुडा-बिलासपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन 23 से
21-Jun-2025 6:55 PM
बिलासपुर- काचेगुडा-बिलासपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन 23 से

रायपुर, 21 जून। दपूमरे 23 जून से बिलासपुर-काचेगुडा-बिलासपुर के मध्य 04 फेरो के लिये चलाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 05 सामान्य, 07 स्लीपर, 02 एसी थ्री,  सहित कुल 16 कोच रहेगी। स्पेशल ट्रेन की विस्तृत समय-सारणी इस तरह से है-यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से  23, 30 जून, , 07 एवं 14 जुलाई को रवाना होगी ।  08263 बिलासपुर से 10.05 बजे रवाना होकर भाटापारा 10.43 बजे रायपुर 11.40 बजे , दुर्ग 12.40 बजे , राजनांदगांव आगमन 13.09 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 13.34 बजे , गोंदिया आगमन 14.35 बजे , वड्सा आगमन 15.58, चांदाफोर्ट आगमन 17.58, बलहारशाह आगमन 18.45 बजे, सिरपुर कागजनगर आगमन 19.43 , मंचिर्याल आगमन 20.23 बजे , रामगुंडम आगमन 20.48 बजे, काजीपेट जंक्शन आगमन 22.03 बजे , चरलापल्ली आगमन 23.50 बजे, मुजफ्फरपुर आगमन 00.38 बजे, एवं काचेगुडा 01.30 बजे  पहुंचेगी ।

वापसी में 24, जून,,  01, 08 एवं 15 जुलाई  को 08264 काचेगुडा से 04.30 बजे रवाना होकर मुजफ्फरपुर 04.43 बजे , चरलापल्ली 05.28 बजे , काजीपेट जंक्शन  07.08 बजे, रामगुंडम 08.18 बजे , मंचिर्याल08.38 बजे , सिरपुर कागजनगर 09.58 बजे , बलहारशाह 11.45 बजे , चांदाफोर्ट 12.15 बजे, वड्सा  14.30 बजे, गोंदिया 16.15 बजे , डोंगरगढ़ 17.28 बजे, राजनांदगाँव  18.05 बजे , दुर्ग 18.50 बजे , रायपुर  19.30 बजे , भाटापारा 20.25 बजे  एवं बिलासपुर 21.35 बजे पहुँचेगी।


अन्य पोस्ट