रायपुर

विमला तिवारी का निधन
20-Jun-2025 4:18 PM
विमला तिवारी का निधन

रायपुर, 20 जून। चौबे कॉलोनी रायपुर निवासी विमला तिवारी (80 वर्ष)का कल निधन हो गया है। वे जिला पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा कल्पना योगेश तिवारी की माँ थीं। उनका अंतिम संस्कार आज महादेव घाट मुक्तिधाम में किया गया। वे स्व. रामचन्द्र तिवारी की पत्नी, दिव्यांश की दादी और विवेक त्रिवेदी, मनीष बाजपेयी, योगेश तिवारी की सास थीं।


अन्य पोस्ट