रायपुर
गांजा, चाकू- उस्तुरे के साथ पान ठेला संचालक गिरफ्तार
17-Jun-2025 6:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जून। खमतराई पुलिस ने गंगा नगर में गांजा और चाकू उस्तुरे के साथ पान ठेला संचालक को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इसके पान ठेला को सील भी किया । पांडो साहू निवासी गंगानगर के पान ठेले में 2 किलो गांजा कीमत 22000 रु मिला । साथ ही एक झोला में रखें तीन चाकू और एक नग अस्तुरा भी मिला । मौके पर पान ठेला को सील कर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट 25,27 आर्म्स एक्ट में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पूर्व में पुलिस ने इन पान ठेला संचालकों और कुम्हारों की बैठक ले कर अवैध गांजा विक्रय व अड्डेबाजी ना करने की हिदायत दी थी। 8 कुम्हारों ने स्वयं से 1700 चिलम को नष्ट किया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


