रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जून। पूरे प्रदेश में खाद की मांग हो रही है लेकिन शाससीन प्रशासन की कान में जू तक नहीं रेग रही है इसके आक्रोश में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर द्वारा उग्र प्रदर्शन कर सभी सहकारी समिति में खाद उपलब्ध कराने आज आरंग में प्रदर्शन किया जिसमे किसान एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे अनुविभागीय अधिकारी आरंग के नाम अनुविभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में तसीलदार आरंग को ज्ञापन सौप कर अतिशीघ्र खाद ष्ठ ्र क्क एवं अन्य खाद उपलब्ध कराने माग की गई तहसीदार ने तत्काल कलेक्टर को भेजने की बात कही आरंग ब्लॉक के सभी समितियों में खाद नहीं है अच्छी वर्षा होने के बाद से किसान धान बोने का कार्य प्रारंभ कर दिए है बोनी के समय ही ष्ठ ्र क्क खाद डाल कर बोआई का कार्य किया जाता है किसानों में भारी आक्रोश है प्रदर्शन में किसान के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायपुर उधो वर्मा के नेतृत्व में किया गया,ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू,मंदिर हसौद नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी, रेखराम खिलेश देवागान,ओमप्रकाश यादवके के चंद्राकर,मंजू चंद्राकर,ईश्वर खिलावन,शरद गुप्ता शमीर गौरी सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


