रायपुर
स्वामी अभिराम दास देवाचार्य का 15 जून से भागवत कथा
13-Jun-2025 8:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 जून। मथुरा वृन्दावन पीठ के स्वामी अभिराम दास देवाचार्य 15 जून से राजधानी में भागवत कथा करेंगे। यह आयोजन शीतला माता मंदिर नहरपारा कांपा मोवा में 23 जून तक चलेगा। 24 को दोपहर भंडारा आयोजित है। पहले दिन रविवार को कलश यात्रा वेदी पूजन, 16 जून को परीक्षित संवाद, श्रृष्टिक्रम, कपिल व्याख्यान, 17 जून को सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, जडभरत, 18 जून वृत्रासूर, प्रहलाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, 19 जून श्रीराम कथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 20 जून गोवर्धन लीला, महारास उद्धव गोपी संवाद, 21 जून रूकमणी विवाह, राजसूर्य यज्ञ, सुदामी चरित्र, 22 जून श्रीमद् भागवत सार, परीक्षित मोक्ष, 23 जून गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन, पूर्णाहुति, सहस्त्र धारा और शोभायात्रा के साथ समापन हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे