रायपुर
ईदगाह मस्जिदों के आसपास कल विशेष सफाई, पानी टैंकर भी
06-Jun-2025 9:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जून। ईद - उल - जुहा (बकरीद) के अवसर पर कल शनिवार को शहर मेंविशेष सफाई अभियान चलाएगा। शहर के प्रमुख मस्जिदों ईदगाहभाठा, मौदहापारा, छोटापारा, पंडरी, ईरानी डेरा एवं अन्य प्रमुख मस्जिदों के आसपास क्षेत्रों की बस्तियों, मोहल्लों सहित सीरत मैदान शास्त्री बाजार के सामने विशेष सफाई करने कहा गया है। साथ ही ईदगाह मस्जिदों के पास अ पानी के टैंकरों की व्यवस्था, बंद स्ट्रीट लाईट बदलने के जोन कमिश्नरों को दिए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे