रायपुर

दुलारू राम शाकार का निधन
06-Jun-2025 7:50 PM
दुलारू राम शाकार का निधन

रायपुर, 6 जून। सोनकर पारा, पुरानी बस्ती, निवासी  दुलारू राम शाकार का आज सुबह निधन हो गया ।वह भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर एवं सोनकर समाज के पदाधिकारी रहे। वर्तमान में बिन्दा सोनकर स्कूल के अध्यक्ष थे। उनका अंतिम संस्कार महादेव घाट मुक्तिधाम में किया गया। वे श्रीमती गिरिजा शाकार के पति, मधुसुदन शाकार के बड़े भाई, सुरेश शाकार एवं सुधीर शाकार,सुषमा सोनकर, सुमीत सोनकर के पिता, रमेश शाकार, दिनेश शाकार, मुकेश शाकार , सुभाष शाकार, शारदा सोनकर के बड़े पिता थे।


अन्य पोस्ट