रायपुर
सोमवार को सराफा बाजार सोने के उच्चतम स्तर की कीमतों के साथ खुला
02-Jun-2025 9:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 जून। सोमवार को सराफा बाजार सोने के उच्चतम स्तर की कीमतों के साथ खुला। जो एक लाख रुपए से मात्र 200 रूपए कम यानी 99800 रूपए प्रति तोले की दर पर बिकवाली रही। इससे पहले 30मई को बाजार में सोने के भाव 21 मई के रेट पर आ गए थे। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने बताया कि बीते 9 दिन में सोने के भाव गिरते बढ़ते रहे हैं। 21 मई को 2700प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव 2100 प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई सोने और चांदी के भाव में लगातार वृद्धि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर निम्न स्तर पर है माह के अंत में सोना फॉरवर्ड सोदे केकटान के कारण भी सोने और चांदी के भाव में तेजी थी। सोना पिछले सप्ताह गुरुवार को 96200 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 97800 पर प्रति किलोग्राम थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे