रायपुर

सीएसपीटीसीएल के अफसर-कर्मियों का कैशलैस इलाज बंद
02-Jun-2025 7:41 PM
सीएसपीटीसीएल के अफसर-कर्मियों का कैशलैस इलाज बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जून। छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सक संघ ने विद्युत मंडल के सीएसपीसीएल के अधिकारी कर्मचारियों का कैशलैस इलाज 1 जून से बंद करने  का फैसला किया है। पिछले अनुबंध के तहत इलाज किया जा रहा था।

अनुबंध पश्चात् लगातार एवं बार बार कंपनी  नए नियम एवं शर्तें और  बिना विचार विमर्श के एकतरफा थोपे गए नए लगातार को संशोधित और उल्लंघन किया जा रहा है। इनके समाधान के लिए पत्रव्यव्हार का भी कोई त्वरित उचित एवं पर्याप्त  जवाब नहीं दिया गया। एडीडीएल, मुख्य अभियंता (एच आर) के तुगलकी फरमान, और सम्मानजनक एवं गैर पेशेवर व्यवहार में समस्त सेवा प्रदाता नेत्र अस्पताल एवं नेत्र चिकित्सा संघ रूष्ट है। अध्यक्ष डॉ मनीष श्रीवास्तव ने इस कि कंपनी कुछ आरोप आपत्तिजनक बेतुके बेबुनियाद और अर्धसत्यों में भरपूर एवं तथ्यों से परे हैं। उनके कुछ निर्देन बॉर्डरलाइन गैर कानूनी एवं मानहानि के दायरे में बात है।इस स्थिति में छ. ग. नेत्र चिकित्सक संघ एवं नेवा प्रदाता सेवाएं देने में असमर्थ है। और  1 जून से सीएसपीटीसीएल के कर्मचरियों को कैशलेस सुविधा बंद कर रहे हैं।हालांकि कर्मचारियों के हित को देखते हुए उनका इलाज हॉस्पिटल की दरों के अनुसार जारी रहेगा।समस्त कर्मचारी अपने सेवा नहीं के अनुसार ही एस. पी. ही सीएम रिएंबर्समेंट  कर सकते। कर्मचारियों को होने वाली मुविधा के लिए एडीडीएल मुख्य जमियंता (एच. आर.) जिम्मेदार है।


अन्य पोस्ट