रायपुर
मोर छइंहा भूइंया 3 की अभिनेत्री सम्मानित
31-May-2025 7:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 मई। सुपरहिट फिल्म मोर छइंहा भूइंया 3 की अभिनेत्री सुमित्रा साहू एवं अंजलि सिंह शुक्रवार को मार्निंग वॉक ग्रुप विद काफी में शंकर नगर चौपाटी के सदस्यों ने सौजन्य भेंट की। सदस्यों ने उनका स्वागत कर स्मृति चिन्ह दिया। इस अवसर पर भाजपा शंकर नगर मंडल महामंत्री सुधीर चौबे,डी.आर.साहू,बी.आर.साहू, सीताराम वर्मा, सीताराम कुर्रे, रामानंद पाण्डेय,बबला ध्रुव, रामेश्वर साहू,बबला साहू, लंकेश वर्मा, राधे श्याम निषाद, श्री दुबे,खोरबाहरा ध्रुव,मीना सेन, गायत्री चंद्राकर, संतोष, नवमी,धुरसों,कामेश, सुभाष एवं फिल्म के पी.आर.ओ.दिलीप नामपल्लीवार उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे