रायपुर

समाधान शिविर कल अश्विनी नगर, 27 को टाटीबंध में
25-May-2025 7:08 PM
 समाधान शिविर कल अश्विनी नगर, 27 को टाटीबंध में

 रायपुर, 25 मई। सुशासन तिहार के तृतीय चरण में समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है।इसके अंतर्गत 26 मई को महाराष्ट्रीयन तेली समाज भवन अश्वनी नगर सुन्दर नगर , जोन 6 के तहत 26 मई को शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर टिकरापारा, 27 मई को सामुदायिक भवन भारत माता स्कूल के सामने टाटीबंध, 28 मई को नवनिर्मित गारमेंट फैक्ट्री के भीतर मोवा 30 मई को सामुदायिक भवन गुरुद्वारा देवपुरी में  शिविर होगा।


अन्य पोस्ट