रायपुर

बच्चे को कुत्ते ने काटा बवाल, उधार लेन-देन को लेकर महिला से मारपीट
21-May-2025 10:21 PM
बच्चे को कुत्ते ने काटा बवाल, उधार लेन-देन को लेकर महिला से मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। शहर और उसके आसपास के इलाकों में मारपीट,  चोरी की घटनाएं सामने आई है। पारिवारिक विवाद को लेकर ससुर दामाद के बीच झगड़े, कुत्ते के कांटने पर विवाद और सूने मकानों और पार्किग में खड़ी बाइक पर चोर हाथ साफ कर रहे है।

धरसीवां के ग्राम सिलयारी में मंगलवार को बच्चे को कुत्ते के कांटने की बात को लेकर विवाद हो गया। जान मसीह फ्रांसीस फार्म के चंचालक ने रास्ते में जाते बच्चे के कुत्ते के भौकने से मना करने पर फार्म के संचालक ने कुत्ते को बच्चे के पीछे दौड़ा दिया। डर कर भाग रहे बच्चे को कुत्ते ने नोचा। इस बात को लेकर बच्चे के परिजनों ने विन्नी मसीह को कुत्ते को संभाल कर रखने के लिए कहा तो विन्नी इस बात से भडक़ गया। और सरस्वती चक्रचारी के साथ गाली गलौज कर उसके पैरों को अपने पैरों से कुचल कर हाथ मुक्कों से मारपीट की। सरस्वती चक्रधारी ने शाम धरसीवां थाना जाकर विन्नी मसीह के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 291, 296, 115-2, का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।

गंज इलाके में उधार लेन-देन की बात को लेकर महिला के साथ विवाद हो गया। इस बीच मोहम्मद सोहेल ने खुशबू निषाद को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से हमला कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सन्यासीपारा निवासी खुशबू निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल शाम को मोहम्मद सोहेल ने उधार लेनदेन की बात को लेकर रेल्वे स्टेशन के पास एक्स्प्रेस वे में उसका रास्ता रोककर गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की।

उधर गोलबाजार इलाके में रविभवन की पार्किंग से दुकान में काम कने वाले वैभव रायचेलक की बाइक सीजी 04 एम 8848 चोरी हो गई। वैभव ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान के सामने पार्किग में अपनी गाड़ी खड़ी किया हुआ था। जो शाम को वहां पर नहीं था। उसे कोई अज्ञात चोर बाइक का लॉक तोडक़र चुरा ले गया।

उधर हर्षीत रत्न कालोनी अग्रसेन भवन टाटीबंध निवासी कमर जीत सिंह चीना की स्कूटी ऑफिस के सामने से पार हो गई। कमर चीना ने इसकी रिपोर्ट आमानाका में दर्ज कराई। पुलिस ने 303-2 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट