रायपुर
क्रोमा शो रूम में ईयर बर्ड चुराने वाला गिरफ्तार
21-May-2025 10:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 मई। पांच दिन पहले भाठागांव स्थित क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में ग्राहक बनकर घुसे ईयर बड चोर गिरफ्तार कर लिया गया है । उससे ईयर बड बरामद कर लिया गया है। वह चिरमिरी का मूल निवासी है ।शो रूम के मैनेजर युगल किशोर साहू (40) ने 16 मई को पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसका नाम पता क्रिस पड़वार 18 वर्ष 4 माह निवासी अवंति विहार विजय नगर गली नंबर 5 यादव ऑटो चक्की के पास किराए का मकान तेलीबांधा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे