रायपुर

परसुलीडीहवासियों ने जोन कार्यालय घेरा
18-May-2025 7:58 PM
परसुलीडीहवासियों ने जोन कार्यालय घेरा

सप्ताह भर से जलसंकट, महापौर विरोधी नारे लगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 मई। एक सप्ताह से जल संकट से जूझ रहे परसुलडीह  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रह वासियों ने रविवार सुबह जोन कार्यालय को घेरा।

 करीबन 700 मकानों के रहवासियों ने महापौर हाय हाय, निगम हाय हाय जैसी नारेबाजी की। इनके नेतृत्व कर्ताओं का कहना है कि कॉलोनी में ग्राम पंचायत की जमीन पर बनी है। बीते 15 वर्षों से  हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित जलागार का उपयोग निगम कर रहा है। और अब निगम, बोर्ड पर बकाया जलकर के तीन करोड़ का भुगतान न किए जाने से  जलापूर्ति बंद कर दिया है । वहीं बोर्ड का कहना है कि पानी टंकी के उपयोग के बदले निगम 25 करोड़ रूपए का भुगतान करे।?इसी खींचतान और दो सरकारी एजेंसियों में तालमेल न होने का खामियाजा रहवासियों को उठाना पड़ रहा है। घंटे भर से अधिक चले प्रदर्शन के बाद पहुंचे निगम के अभियंताओं ने कालोनी का निरीक्षण किया।


अन्य पोस्ट