रायपुर
कोकीन के 3 पैडलर गिरफ्तार, 7.48 ग्राम के साथ ‘किया’ जब्त
18-May-2025 7:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मई। राजधानी में कोकीन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं । न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने महावीर नगर स्थित रामरामा रेसीडेंसी पास किया एसयूवी में ये लोग ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। इनसे से 7.48 ग्राम कोकीन, किया सेलटोस सीजी/04/एम व्ही/1022 तथा 03 आईफोन जब्त किए गए । इनकी कुल कीमत 9 लाख रूपये है। पूछताछ में इन लोगों ने अपने नाम शुभांक पॉल 35 कटोरा तालाब मदर टरेसा स्कूल के पास सिविल लाईन , सागर पीटर पिता 33 श्याम नगर क्रिश्चन कॉलोनी तेलीबांधा, सिद्धार्थ पाण्डेय 34 शैलेन्द्र नगर कटोरा तालाब कन्या शाला के पास कोतवाली बताया। यह कार शीतल सुभाष पाल के नाम से पंजीकृत है। और दो बार ओवर स्पीड का चालान कट चुका है। इनके विरूद्ध धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे