रायपुर

मारपीट कर मोबाइल लूटा
18-May-2025 7:52 PM
मारपीट कर मोबाइल लूटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 मई। राजधानी में दिनदहाड़े राह चलते युवक से मारपीट कर मोबाइल लूट लिया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर इलाके के विशाल नगर ग्रीन वैली निवासी रोहित कुमार को रोक कर  कुणाल वैष्णव ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे मोबाइल लूटकर फरार हो गया । रोहित की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 333,296,351-2,309 दर्ज कर लिया है ।।

न्यू राजेन्द्र नगर के अनंत साईं हास्पिटल में ड्यूटी को लेकर महिला कर्मियों में मारपीट हो गई। रात करीब 8 बजे दीशा भारद्वाज ने ड्यूटी हेंड ओवर की बात पर ममता अड़बन के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसी इलाके के दुर्गा नगर में भी संजू निषाद ने जय नायक के साथ मारपीट की । टिकरापारा के सतबहिनिया मंदिर के पास खंडहर में टीकू यादव, शुभम यादव व साथी गाली गलौज कर रहे थे । यह देख वृद्ध रामलाल धनगर के मना करने पर उन लोगों ने मारपीट कर चोट पहुंचाया।

आरंग के कुटेला में पुरानी रंजिश पर मनोज ध्रुव ने चेतन सेन के साथ मारपीट की। आरंग के ही अनंत विहार कॉलोनी निवासी श्रीकांत बंजारे ने घरेलू विवाद पर पत्नी लता बंजारे के साथ मारपीट की। नेवरा थाने के तुलसी मानपुर में अग्यात आरोपी खुमेश्वर वैष्णव के घर घुसकर उसके साथ मारपीट की । इसकी खुश्बु वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज कराई ।


अन्य पोस्ट