रायपुर
मैथिल सभा चुनाव : कल, शाम को नतीजे
17-May-2025 7:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 मई। मैथिल ब्राम्हण सभा के चुनाव कल रविवार 18 में को होंगे। इसके संदर्भ में वैदेही संकल्प पैनल मंच ने च परिचर्चा एवं मार्गदर्शन के लिए मतदाताओं को आमंत्रित किया था ।इसमें पैनल मंच के क्रमश: अध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव पद के प्रत्याशियों पं विजय कुमार झा, प्रदीप कुमार मिश्र अजय कुमार ठाकुर समाज के वरिष्ठ जनों को विशेष मार्गदर्शन इतिहासकार डॉ रमेंद्र नाथ मिश्र,वरिष्ठ सदस्यकवि संजीव ठाकुर, आदित्य झा अधिवक्ता, डॉ पूर्ण प्रकाश झा रविंद्र झा, रजत झा, आदीप मिश्र, मनीष झा नितिन झा शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे