रायपुर

आधी रात इलेक्ट्रानिक शो रूम में दो लाख का सामान, सूने मकान से 2.32 लाख के जेवर नगदी पार
16-May-2025 7:07 PM
आधी रात इलेक्ट्रानिक शो रूम में दो लाख का सामान, सूने मकान से 2.32 लाख के जेवर नगदी पार

पाईप के सहारे चौथे मंजिल पर चढक़र एसी, फैन चुराएं, आधा सामान सडक़ पर छोडक़र भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मई। शहर के पॉश कालोनियों और आउटर में चोरों का आतंक देखा जा रहा है। अज्ञात चोर सूने मकान और दूकान को अपना निशाना बना रहे हैं। आमानाका में भी परसों रात एक इलेकट्रानिक शॉप में चोरी हो गई। अज्ञात चोर चार मंजिला दूकान में पाईप के रास्ते उपर चढ़ कर वहां से 2.10 लाख रूपए के सामान की चोरी कर ले गया। वहीं कबीर नगर में विवाह कार्यक्रम में यूपी गए दंपत्ती के सूने मकान से अज्ञात चोर 1.80 लाख के जेवर और 52 हजार नगदी को चुरा ले गए।

छगज खजूरिया ने इसकी रिापोर्ट आमानाका थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह हर्षीत टावर हीरापुर रहता है।  छठ तालाब के पास काव्या सैल्स के नाम से उसकी ईलेक्ट्रानिक शॉप की दुकान है जहां 12 की रात चोरी हो गई।

छगन ने बताया कि वह रात 9.30 बजे अपने शॉप में ताला लगाकर  अपने घर हर्षीत टॉवर चला गया था। अगले सुबह 6.30 बजे शो रूम के पास के नर्सरी वाले ने फोन कर बताया कि शो रूम में चोरी हुआ है कुछ समान शो रूम के पीछे तालाब के तरफ पड़ा हुआ है।  छगन ने अपने सहयोगी चुनेन्द्र के साथ वहां जाकर देखा तो दुकान का सामान पीछे तालाब की तरफ पड़ा हुआ था। शो रूम के अन्दर जाकर देखे तो शो रूम के उपर वाले मंजिल मे रखे होम अप्लायंस एंव एसी के सामान गायब थे । स्टाक मिलान करने पर वहां से कॉपर वाय ब्राचं फिटींग , कॉपर पाईप रोल , कॉपर शॉकेट  फिंटीग, स्टेप्लाईजर, गिजर, केन आरओ, वीसीडी डेम्पर, प्लास्टिक बास्केट , फैन , गिफ्ट आईटम कुछ लाईट एंव एक्जास फैन सामान  कुल किमत 2,10,000 का सामान शो रूम में नही था । कोई अज्ञात चोर के द्वारा मेरे शो रूम के पीछे दीवाल के लगे सौर उर्जा के अंर्थिंग  पटटी के सहारे उपर चढकर  खिडक़ी का लॉक को तोडकर अन्दर प्रवेश कर मेरे शो रूम के अन्दर उक्त सामान चोरी कर ले गया।

कबीर नगर में भी एक मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर सूने मकान से  नगदी जेवर की चोरी कर ले गया। जिस वक्त चोरी हुई। परिवार के सभी सदस्य शादी कार्यक्रम में यूपी गए हुए थे। पखवाड़े भर से मकान में कोई नहीं था। इस दौरान किसी अज्ञात ने मकान को सूना देख वहां सेंधमारी कर दी। मेन गेट में लगे दरवाजे का लॉक तोडक़र अंदर कमरे  की आलमारी से जेवर ,नगदी कुल 2.32 लाख को चोरी कर ले गया।

रंजीत सिंह ने इसकी रिपोर्ट कबीर नगर थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ 331-4, 305-1 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट