रायपुर
यूपी के युवक से जुडक़र साइबर ठगी में लिप्त भाटापारा सदर वार्ड की लडक़ी पकड़ाई
14-May-2025 7:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मई। साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने, और उनमें रकम डिपाजिट करने वाले 2 युवक युवती गिरफ्तार कर जेल भेजे गए । ये लोग राहुल यादव चेन्नई, अहमदाबाद, जालना महाराष्ट्र में जगह बदल कर रहता था।
कोतवाली में दर्ज धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस के मामले में यह गिरफ्तारी हुई। आरोपी राहुल यादव की फेसबुक के माध्यम से अन्य बलौदाबाजार भाटापारा के सदर वार्ड की काजल यादव से दोस्ती हुई थी। और इस धंधे से जुडकर जगह बदल बदल कर म्यूल बैंक खातों को खुद ऑपरेट करते रहे। और ठगी की रकम को इधर उधर करते। आरोपियों ने ठगी में लिमिट से अधिक रकम प्राप्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे