रायपुर

सूने मकान में चोरी 40 हजार नगदी पार
14-May-2025 7:09 PM
सूने मकान में चोरी 40 हजार नगदी पार

रायपुर, 14  मई। लिल्दा नेवरा इलाके के ग्राम तुलसी के सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान से 40 हजार नगदी को चोरी कर ले गया।

पुलिस के मुताबिक मानपुर तुलसी निवासी धिरज कुमार तिवारी ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह प्राईवेट में नौकरी करता है। 9 को वह किसी काम से बलौदाबाजार गया हुआ था। इस दौरान घर में कोई नहीं था। इस बीच रात में कई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडक़र कमरे की आलमारी में रखे नगदी 40 हजार रूपए को चोरी कर ले गया। जो 13की सुबह घर आया तो देखा की मकान का ताला टूटा हुआ था।


अन्य पोस्ट