रायपुर
मैथिल ब्राह्मण सभा का निर्वाचन 18को, विजय झा, प्रदीप मिश्रा, अजय ठाकुर ने नामांकन भरा
11-May-2025 7:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मई। छत्तीसगढ़ मैथिल ब्राह्मण सभा जिला रायपुर के तृवर्षीय कार्यकाल के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है ।अधिवक्ता निर्वाचन अधिकारी ऋ षि कुमार झा बनाए गए हैं। रविवार को नामांकन के अंतिम दिवस समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक सरयू कांत झा स्मृति पीठ में हुई। इसमें वैदेही पैनल से पं विजय कुमार झा अध्यक्ष पद , प्रदीप कुमार मिश्र कोषाध्यक्ष , एवं अजय कुमार ठाकुर सचिव के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत किया। इसके पूर्व समाज के वरिष्ठ सदस्य शारदेन्दु झा, आदित्य झा अधिवक्ता, दोनों संजीव ठाकुर कवि सहित, विपिन कुमार झा, मनीष कुमार झा, नितिन झा, रविंद्र नाथ झा, विजय शंकर झा, विकास ठाकुर, हरीश झा,अजय ठाकुर,गणेश झा, पंकज झा अजय झा उपस्थित रहे। आगामी रविवार 18 मई को जगन्नाथ मंदिर टुरी हटरी में गुप्त मतदान से निर्वाचन होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे