रायपुर
एक्सप्रेस वे पर कचरे का ढेर...
10-May-2025 7:25 PM

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बारिश से पहले निगम ने शहर के सभी नाला- नालियों का सफाई अभियान चलाया रही है। इस कड़ी में शनिवार को निगम ने राजातालाब स्थित एक्सप्रेस वे पर जेसीबी की मदद् से नालों का कचरा निकाला जा रहा है। कचरा निकालने के बाद इसकी सुव्यवस्थित व्यवस्था न होने की वजह से कचरे को सडक़ किनारे डाल रही है। इससे रास्ते में नाले का गंदा पानी और किचड़ फैल कर सडक़ आ गया। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे