रायपुर
ऋतु चातुरे का लर्निंग लाईसेंस तत्काल बनाकर दिया गया, 5 नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मई। सुशासन तिहार के अंतर्गत जोन 7 के 7 वार्डों के लिएशहीद स्मारक भवन में समाधान शिविर लगाया गया। इसमें रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड, समेत कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। मिश्रा मे परिवहन विभाग के स्टॉल में रावाभाठा निवासी सुश्री ऋतु चातुरे को आवेदन देते ही उनका तत्काल लर्निंग लाईसेंस बनाकर दिया गया। 5 नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न किया। उन्होने मंच से निर्देश दिये कि तात्यापारा में टोटीविहीन सार्वजनिक नल में तत्काल टोटी लगवाएं। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि यदि सुशासन तिहार जैसे आयोजन लगातार होते रहे तो आमजनो को फिर कोई दिक्कत नहीं होगी।
सभापति राठौड ने कहा कि सुशासन तिहार समाधान शिविरो का सबसे बडा लाभ नगर निगम के सभी पार्षदो को मिल रहा है कारण कि इसमें सभी विभागो के कामो सहित समस्याओं का आमजनो के लिए त्वरित निराकरण हो रहा है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि रायपुर जिले को शिविरो में 3 लाख आवेदन मिले। रात्रि जागरण कर सभी प्रकरणो की समीक्षा मॉनिटरिंग कर आवेदकों के आवेदनो का शत प्रतिशत समाधान करने का संकल्प लेकर कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने किया।


