रायपुर
लूट, चोरी, नकबजनी का अपराधी जेल भेजा गया
06-May-2025 8:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चाकू के साथ दो और अपराधी पकड़े गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 मई। लूट, चोरी एवं नकबजनी के मामलें में जेल जा चुके अपराधी चाकू के साथ लोगों को डराते पकड़ा गया।
मुखबीर की सूचना पर खमतराई पुलिस ने भनपुरी बाजार विजय नगर गेट के पास लोगों को आतंकित कर रहे देवेन्द्र कुमार बघेल 23 निवासी गीता नगर भनपुरी को पकड़ा।उसे धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। पुरानी बस्ती पुलिस ने भी विष्णु ध्रुव उर्फ दददू अश्विनी नगर गौरा गौरी चौक के पास व शंकर यादव बंधवा तालाब पीपल पेड़ के नीचे चाकू रखकर संदिग्ध रूप से घूमते पकड़ा। इन्हे भी न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे