रायपुर

एम्स में कार्यरत रेसिडेंट डॉक्टर ने आत्महत्या की
05-May-2025 8:47 PM
 एम्स में कार्यरत रेसिडेंट डॉक्टर ने आत्महत्या की

रायपुर, 5 अप्रैल। एम्स में कार्यरत रेसिडेंट डॉक्टर ए रवि ने आत्महत्या कर ली । उसने कमरे के पर्दे को फंदा बनाया।रवि तेलंगाना का ?मूल निवासी है । और फंदे पर लटकने से पहले उसने अपने माता पिता के नाम लेटर लिखा जिसमें केवल सॉरी लिखा। आमानाका पुलिस ने  मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है । और लाश पीएम के  लिए भेज दिया है।

 उसके परिजनों को सूचना भेज दी है। रवि की आत्महत्या के पीछे वर्क लोड को भी कारण बताया जा रहा है।


अन्य पोस्ट