रायपुर

18 किलो गांजे के साथ ओडिशा के दो गिरफ्तार
03-May-2025 4:37 PM
 18 किलो गांजे के साथ ओडिशा के दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मई।
ओडिशा से बस में गांजा लेकर आए कोरापुट के दो युवकों को गंज पुलिस ने गिरफ्तार किया । ये दोनों  आटो से स्टेशन जा रहे थे । 
फाफाडीह चौक में  आटो को रोकवाकर  दोनों से पूछताछ करने पर  अपना नाम लक्ष्मण भतरा एवं पगनू समरथ निवासी उडीसा का  बताया। और उनके बैग की तलाशी  गांजा मिला।जो कुल  18 किलो 210 ग्राम गांजा कीमत लगभग 1,75,000/- रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया ।

गिरफ्तार आरोपी-01. लक्ष्मण भतरा  26 निवासी  ग्राम डोंगरी पोस्ट कोटपाड थाना कोटपाड़ कोरापुट । 02. पगनू समरथ  21  निवासी ग्राम डोंगरी पोस्ट कोटपाड थाना कोटपाड़ जिला कोरापुट ।

 


अन्य पोस्ट