रायपुर

रायपुर, 1 मई। 10-12वीं आई.सी.एस.ई. परीक्षा के कल घोषित परिणामों में सालेम इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।कक्षा 12वीं (विज्ञान संकाय) प्रथम स्थान: पल्लव तिवारी 91.5 प्रतिशत द्वितीय स्थान: भूमिका जैन (बायोलॉजी) 88.5 प्रतिशत तृतीय स्थान सेक्रेड मैथ्यू गुप्ता 84.5 प्रतिशत, जैनी पांडे 84.5, अमृता साहू 82.5 प्रतिशत ने हासिल किया।
कक्षा 12वीं (कॉमर्स संकाय)-प्रथम-फैजानुद्दीन 91.5 प्रतिशत द्वितीय-सय्यदा आयशा जरीन 89.8 प्रतिशत तृतीय मनन परपानी 87.5 प्रतिशत। कक्षा 10वीं:प्रथम- सेम मसीह 88., द्वितीयृ काव्या सिंह ठाकुर 88.2 तृतीय स्थान- अनुशका पाठक 85.6 प्रतिशत।
कॉमर्स संकाय (10वीं) प्रथम- नैनेक गुप्ता 85.4 प्रतिशत द्वितीय शफकत बानो 83.6 प्रतिशत तृतीय स्थान: पलक शर्मा 80.0 प्रतिशत।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपिका लॉरेंस ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। इसी तरह से सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल रायपुर के नतीजे भी शत-प्रतिशत रहे। कक्षा 12वीं में 17 बच्चों ने डिस्टिक्शन हासिल किया। 16 बच्चों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। 5 ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। कक्षा 10वीं में 25 विद्यार्थियों को प्रावीण्यता, 20 को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। इनमें से 16 प्रथम श्रेणी में रहे।