रायपुर
दुकान से चोरी
29-Apr-2025 3:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 अप्रैल। कमल विहार स्थित कंट्रक्शन कारोबारी के दुकान में परसो रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर दुकान से लोहा के तार, सरिया और अन्य सामान कुल 85 हजार रूपए की चोरी कर ले गया।
विकास गोदवानी ने इसकी रिपोर्ट मुजगहन थाना में दर्ज कराई कि वह अवंति विहार तेलीबांधा रहता है। कमल विहार सेक्टर 10 में साई स्टील नाम से मेरा लोहा सिमेंट का दुकान चलाता है। जहां 25 की रात में चोरी हो गई। अज्ञात चोर गेट का ताला तोडक़र वहां से 16 एमएम सरिया का 7 बंडल , 12 एमएल सरिया 8 बंडल , 10 एमएम सरिया 4 बंडल , 8 एमएम सरिया 6 बंडल एवं 2 बंडल सेंटरिग तार कुल 85000 रूपए को चोरी कर ले गया।
एवं बाड़ा मे लगे सीसीटीवी कैमरा को कपड़ा से ढक कर कैमरा को तोड़ दिया है ।रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 331-2, 305 का अपराध दर्ज किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे