रायपुर
8 गाय के साथ पिकप जब्त दो गिरफ्तार, ड्राइवर फरार
27-Apr-2025 4:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अप्रैल। गाय से भरी पिकअप वाहन को गौ सेवकों ने विधानसभा थाने इलाके से पकड़ा। इसमें 8 गाय भरी थीं। सभी सेहत मंद नजर आ रही है । पुलिस मे इस मामले ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनके नाम रोहित जांगड़े 55 मोखला आरंग और धीरज सिंह भखारा कुरूद है। पिकप ड्राइवर फरार हो गया ।ये लोग महुवा गांव से इन गाय?ों को लेकर ओडिशा जा रहे थे और विधानसभा के ओवरब्रिज के पास गौ सेवकों ने पकड़ा।
विधानसभा पुलिस ने धारा 4,6,10 छत्तीसगढ़ पशु एक्ट 04 और पशु क्रूरता एक्ट के तहत दर्ज कर जांच कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे