रायपुर

वैश्विक नक्शे से पाकिस्तान का नाम मिटाने का समय- डॉ. राज
24-Apr-2025 8:39 PM
वैश्विक नक्शे से पाकिस्तान का नाम मिटाने का समय- डॉ. राज

रायपुर, 24 अप्रैल। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान मुक्त विश्व बनाने का समय आ गया है । उन्होंने कहा कि ये समय वैश्विक नक्शे से पाकिस्तान का नाम मिटाने का समय है। हमले की निंदा करते हुए कहा कि लश्कर और टीआरएफ दोनों इंसानियत के दुश्मन हैं। संयुक्त राष्ट्र,औआईसी और अन्य वैश्विक संगठन से आग्रह है कि आतंक के प्रति दोहरे मापदंड खत्म करें।


अन्य पोस्ट