रायपुर
स्टेशन और ट्रेनों में 11अनाधिकृत वेंडर, 46 बेटिकट पकड़े, 16720 जुर्माना
20-Apr-2025 6:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने स्वयं ट्रेनों स्टेशनों में अवैध वेंडर्स की जांच की। इस जांच अभियान में डीसीएम राकेश सिंह, वाणिज्य निरीक्षक, टी टी ई ने टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया गया। चेकिंग टीम ने रायपुर दुर्ग भाटापारा स्टेशन, सहित छत्तीसगढ़, साउथ बिहार, अमरकंटक, हावड़ा अहमदाबाद, इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों में जांच के दौरान 11 अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए। जिन पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट के 33 मामले (ए श्रेणी के केस) एवं अनियमित टिकट के 13 मामले (बी श्रेणी केस) पकड़े गए जिसे कुल 16,720/- रुपए बतौर जुर्माना वसूला।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे