रायपुर

पुरानी रंजिश और शराब न पिलाने को लेकर मारपीट
19-Apr-2025 7:32 PM
पुरानी रंजिश और शराब न पिलाने को लेकर मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अप्रैल। पुरानी रंजिश का बदला भंजाने, शराब न पिलाने जैसे छोटे छोटे विवाद पर मारपीट की घटनाएं दर्ज की गई। शुक्रवार दोपहर सड्डू के चांदनी चौक के पास स्थित पारस प्लांट में साहिल साहू (23) के साथ पुरानी रंजिश पर मुकेश बंजारे,करण धीवर ने मारपीट कर क्रिकेट स्टंप से  हमला कर फरार हो गए । साहिल ने विधानसभा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया ।

उधर डीडी नगर के न्यू चंगोराभाठा निवासी लक्ष्मी बाई सिन्हा (43) से रात लीला पांडे, बबलू पांडे ने गाली गलौज मारपीट कर ईंट से हमला किया । टिकरापारा को मठपारा स्थित शीतला चौक के पास धनंजय निषाद नाम के युवक ने सीता यादव के बेटे प्रमोद यादव के  मारपीट की ।

इधर सिविल लाईन इलाके में गांधी उद्यान को पास शाम अजय महानंद ने भरत जगत से शराब पिलाने कहा।

भरत के मना करने पर अजय ने गाली गलौज मारपीट कर चाकू से हमला किया। गोबरा नवापारा के छिपरीडीह निवासी मीनेष साहू (50) का रास्ता रोककर संतोष साहू ने गाली गलौज मारपीट की । पुलिस सभी मामले धारा 296,351-2,115-2,118-23-5 में दर्ज कर लिया है।

 तस्कर फरारी मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

रायपुर, 19 अप्रैल। मंगलवार को हेरोइन चि_ा के साथ पकड़ाए दो में से एक तस्कर के आमानाका थाने से में भागने के मामले में चार पुलिसकर्मी  सस्पेंड कर दिए गए हैं। इनमें दो हवलदार मेलाराम प्रधान, प्रमोद पटेल दो सिपाही रिजवी डहरिया, सचिन मगेशकर शामिल हैं।


अन्य पोस्ट