रायपुर

देशी-विदेशी गांजे के साथ दो युवक पकड़ाए
19-Apr-2025 7:05 PM
देशी-विदेशी गांजे के साथ दो युवक पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अप्रैल। गंज पुलिस ने  नहरपारा रोड़ स्थित आत्मानंद स्कूल के बाजू से एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया । वह अपने पास थैले में गांजा लेकर  कहीं जाने की फिराक में था।  पूछताछ में  उसने अपना नाम संदीप श्रीवास निवासी पौसरी पथरिया  मुंगली बताया। उससे 05 किलो 950 ग्राम गांजा कीमत लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया।

15 ग्राम विदेशी गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर, 19 अप्रैल।  टिकरापारा पुलिस ने भाठागांव बसस्टैंड के गेट नंबर 1 धनवंतरी मेडिकल के पीछे सुलभ शौचालय के पास युवक को विदेशी गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में  उसने अपना नाम  तुषार मूलचंदानी  23  पता विशाल नगर तेलीबांधा ग्रीनलैंड मकान नंबर के/15 तेलीबांधा बताया। उसकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित  विदेशी गांजा (ह्र त्र) मिला । जो वजन में  15.25 ग्राम था। जिसे बॉम्बे से लाना बताया। इसे और मोबाइल कुल कीमत  लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर धारा 20 नारकोटिक एक्ट दर्ज  किया ।


अन्य पोस्ट