रायपुर
फिर निकला निगम का फिर निकला निगम का बुलडोजर बुलडोजर
17-Apr-2025 6:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल। राजधानी में अवैध अतिक्रमण पर एक बार फिर निगम का बुलडोजर निकल पड़ा है। सडक़ किनारे लगे ठेले गुमटियों दुकानों को बुलडोजर ये जरिए हटाया जब्त किया जा रहा है। निगम के तोड़ू दस्ते ने गुरूवार को पंडरी कैनाल रोड और जीई रोड पर डीकेएस को पास अवैध दुकाने हटाई गई। हॉस्पिटल के दरवाजे के किनारे किनारे पुराना तहसील ऑफिस तक लगे ठेला खोमचे हटाने पुलिस वाले हांका मारते रहे।
शास्त्री चौक को आटो मुक्त कर दिए जाने के बाद से आवाजाही काफी सुविधाजनक हो गई है। और अब ये ठेले हटने के बाद डीकेएस प्रवेश भी आसान हो जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे