रायपुर

ट्रेलर ड्राइवर की पिटाई, सड्ढू में एक्टिवा जलाया
17-Apr-2025 4:21 PM
ट्रेलर ड्राइवर की पिटाई, सड्ढू में एक्टिवा जलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल।
बीते ,24-48 घंटों में शहर के अलग अलग इलाकों में मारपीट डंडे से हमले के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए ।
एक्सीडेंट में ट्रेलर को पहुंचे नुकसान पर ड्राइवर और कंस्ट्रक्शन साइट से लोहा ले जाने के अलग अलग विवाद में मारपीट बाइक में आग लगा दी ।

खमतराई पुलिस के मुताबिक नागेश्वर नगर बीर गांव निवासी आकाश शर्मा ट्रक ट्रेलर ड्राइवर है। 13 तारीख़ को भनपुरी चौक पर  एक्सीडेंट होने से उसके ट्रेलर को नुकसान हुआ था। इस पर रइस खान,बल्ली कन्हैया व अन्य ने उसके साथ मारपीट कर डंडे से हमला किया । आकाश ने कल रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया ।

 

इधर सड्डू श्मशान घाट के पास निर्माण स्थल से सोनू निर्मलकर  लोहे के राड ले जा रहा था । इसे देख मनोज पांडे ने मना किया। इस पर सोनू निर्मलकर ने गाली गलौज कर मार पीट की। ?और  पास खड़ी मनोज की एक्टिवा सीजी 06 जीए  9138 में आग लगा दी । इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी मनोज ने कल विधानसभा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बीएसयूपी कॉलोनी कोटा निवासी वकील, अखिल नाम के युवकों ने करण महानंद से मारपीट? की। गोकुल नगर टिकरापारा निवासी कीर्ति यादव ने घरेलू विवाद पर सोहाद्रा यादव (40) के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्के और डंडे से मार पीट की । ग्राम बुडेरा खरोरा निवासी दामिनी मारकंडे (22) के ?साथ लीला, पंचराम मारकंडे और दो अन्य ने कल रात ।गाली गलौज मारपीट की। इनका आपस में सास ससुर का रिश्ता है। इधर मठपारा बीर गांव निवासी रागिनी मचखंड (27) और उसके भाई गिरिराज के  साथ इलाके के सुकवारी बाजार में कल रात मारपीट की गई । रागिनी ने एमडी छोटे,बंटी रवि साहिल के खिलाफ आधी रात उरला पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सभी मामले धारा 296,351-2,326,115-2 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट