रायपुर
बौद्ध संघ गुढिय़ारी ने मनाई अंबेडकर जयंती
15-Apr-2025 7:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 अप्रैल। बौद्ध संघ गुढिय़ारी अशोक नगर ने डॉ. आम्बेडकर जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई। वरिष्ठ बौद्ध उपासक दिलीप वैध की अगुवाई में विशाल रैली निकाली गई। जो नगर घड़ी आम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई । कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में सचिन गजभिये, प्रफुल मेश्राम, सुधाकर बागड़े, संजय वैध मनीष गजभिये, सचिन मेश्राम, एड. अखिलेश गढ़पाल, एवन मेश्राम, सन्देश गणवीर, राजेश बागड़े, धम्म दीप बंसोड, दिलीप वैध सुरेश मेश्राम, एस डी पाटिल, बौद्ध उपासिका प्रिया मेश्राम, नाजुकला मेश्राम छम्मन रामटेके, कविता मेश्राम, चित्रा बॉम्बेर्ड,पूर्णिमा कांबले, विनस लालगड़े, संगीता मेश्राम आँचल मेश्राम, आम्रपाली मेश्राम, छाया रामटेके आदि शामिल रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे