रायपुर
20 किलो से अधिक गांजे के साथ दो पकड़ाए, एक जेलयाफ्ता भी
14-Apr-2025 4:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल। गंज पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर 20 किलो 270 ग्राम गांजा जब्त किया। ये लोग नहरपारा स्थित आत्मानंद स्कूल के बाजू से पकड़ा।इनके पास बैग में गांजा रखा था। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम आकाश कुशवाहा 26 मेहरावता थाना किशनगंज बारा राजस्थान, निलेश मालवीय 30 नयापुरा खेड़ा नरोला थाना शुजालपुर शाजापुर मध्यप्रदेश बताया। जब्त गांजे की कीमत 2,02,000/- रूपये है। दोनों को धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया। पुलिस इन्हें गांजा देने और आगे खरीदने वालों की पड़ताल कर रही है ।है। आकाश कुशवाहा पूर्व में थाना किशनगंज जिला बारा (राजस्थान) से बलवा एवं मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुका है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे