रायपुर
तीन ग्राम ड्रग के साथ मौदहापारा का युवक भाठागांव में पकड़ाया
11-Apr-2025 3:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल। थाना टिकरापारा भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड परिसर में गार्डन पास मौदहापारा के एक युवक को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम-पता, फहीम खान 23 निवासी अफरोज बाग बाड़ी क्षेत्र मौदहापारा बताया। उसकी तलाशी लेने पर अलग - अलग पैकेटों में रखें कुल 03.21 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमत 20,000/- रुपये जप्त कर धारा 21(ए) नारकोटिक एक्ट दर्ज किया । पुलिस उससे पूछताछ कर उसे सप्लाई करने वाले और आगे खरीदारों की भी पतासाजी की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे