रायपुर
हत्या, हमलावर फरार होने से पहले गिरफ्तार
09-Apr-2025 3:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अप्रैल। पुरानी रंजिश पर अपने पुराने बदमाश की चाकू मारकर हत्या करने वाला शुभम साहू गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले के बाद ट्रेन से फरार होने स्टेशन जा रहे शुभम को मेकाहारा के पास चंद घंटे के भीतर पकड़ लिया गया ।
शिवनगर आजाद चौक निवासी कमलेश्वरी निषाद ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार सुबह उसका पुत्र गोपी निषाद प्रात: मंगलम भवन चौक की ओर घुमने गया था। कि मंगलम भवन चौक पास स्थित मुरारकर काम्पलेक्स पास शुभम साहू 18 निवासी अन्नपूर्णा मंदिर के सामने बजरंग नगर ने पुरानी रंजिश को लेकर गोपी निषाद की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक गोपी निषाद थाना आजाद चौक का हिस्ट्रीशीटर था। उसके विरूद्ध 9 प्रकरण दर्ज है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे