रायपुर
चोरी की बाइक बेचने निकला गिरफ्तार, 5 बाइक जब्त
08-Apr-2025 3:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 अप्रैल। खरोरा पुलिस ने बंगोली मुरा मोड़ स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप पास बाइक चोर को गिरफ्तार कर पांच दो पहिए जब्त किए। पुलिस का कहना है कि वह चोरी की ही एक बाइक बेचने ग्राहक तलाश रहा था। पूछताछ उसने अपना नाम सूरज यादव 24 सोरम थाना रूद्री धमतरी। हाल पता नरदहा ई.डब्ल्यु.एस. कॉलोनी 7/8 विधानसभा क्षेत्र बताया। उसके पास मोटर सायकल को उसने खरोरा क्षेत्र से ही चोरी करना बताया । इसके अलावा उसने रायपुर के पंडरी, बूढ़ा तालाब एवं मण्डी गेट पास से अन्य 4 एक्टिवा चुराना भी बताया । उससे 5 दोपहिया कुल कीमत 2,00,000/- रूपये जप्त किया । वह पूर्व में भी वर्ष 2024 में वाहन चोरी के प्रकरण में थाना खम्हारडीह से जेल जा चुका है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे