रायपुर

कैबिनेट और प्रशासनिक फेरबदल सुशासन तिहार बाद
05-Apr-2025 3:56 PM
कैबिनेट और प्रशासनिक फेरबदल सुशासन तिहार  बाद

रायपुर, 5 अप्रैल। सीएम विष्णु देव साय 5 मई  से तीन चरण में प्रदेश दौरे पर निकलेंगे। इसे देखते हुए यह कहा जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार इसके बाद ही होगा ।तब तक   खतरे के निशान पर खड़े मंत्रियों को कुछ माह के लिए राहत मिल गई है । कल ही सीएम ने कहा था कि कैबिनेट विस्तार ये लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा। इसी तरह से बजट सत्र के बाद प्रशासनिक फेरबदल की परंपरा भी कुछ टल गई है । 

अब यह बदलाव सुशासन तिहार 31मई के  के बाद ही होगा। खासकर जिला कलेक्टर और एसपी के तब जिले। हालांकि अभियान के दौरान जन शिकायत के चलते कुछ कार्रवाई हो सकती है।
 


अन्य पोस्ट