रायपुर

रायपुर, 3 अप्रैल। रेमण्ड शॉप के संचालक ने बताया कि वैवाहिक सीजन को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एक्सक्लूसिव भव्य शोरूम रायपुर महानगर में रिंग रोड नंबर 1, तेलीबांधा में स्थित द रेमंड शॉप का भव्य एक्सक्लूसिव सूटिंग सर्टिंग एवं अन्य मेंस वियर के एक्सक्लूसिव कलेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।
संचालक ने बताया कि नई स्टाइल के स्टाइलिश रेमंड लिलेन के रेडीमेड वस्त्रो की आकर्षक रेंज उपलब्ध कराई गई है ब्रांडेड कंपनियों में पार्क एवेन्यू ,कलर प्लस ,पार्कस् एवं रेमंड रेडी टू वियर की आकर्षक रेंज उपलब्ध कराई गई है त्योहारों को देखते हुए सभी वस्त्रो के एक्सक्लूसिव कलेक्शन उपलब्ध कराये गए है इस भव्य शोरूम में सूटिंग सर्टिंग के अलावा भी ट्राउजर, जींस, पैंट, शर्ट, ब्लेजर थ्री पीस एवं कुर्ता पैजामा की आकर्षक रेंज उपलब्ध कराई गई है यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एक्सक्लूसिव शोरूम है।
संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दूर-दूर क्षेत्रो से ग्राहक यहां आकर खरीदारी करते हैं यहाँ रेडिमेंट मेंसवेयर की पूरी वैरायटी एवं शूटिंग सेटिंग्स साल्टिंग्स की आकर्षक रेंज आकर्षक कलर्स एवं डिजाइनों में उपलब्ध कराए गए हैं।